Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Kangna Ranaut

'Parents shouldn't have a problem if kids are having sex sensibly'

नई दिल्ली: कंगना रनौत का एक स्टेटमेंट फिर से सुर्खियों में है। साल 2019 में उन्होंने कहा था कि अगर बच्चे समझदारी से फिजिकल रिलेशन बनाएं तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कंगना ने बताया कि जब उनके पेरेंट्स को मालूम हुआ कि वह सेक्सुअली एक्टिव हैं तो क्या रिएक्शन था। एक इवेंट के समय वह एक शादी के महत्व पर बात कर रही थीं। कंगना ने बहु विवाह पर भड़ास निकाली तो उनका यह बयान फिर से नजरों पर चढ़ गया।

‘बच्चे समझदारी से सेक्स करें तो हर्ज नहीं’

कंगना रनौत ने करीब 03 साल पहले दिल्ली में निजी चैनल के एक प्रोग्राम में सेक्स पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि जब उनके पेरेंट्स को पता चला कि कंगना सेक्शुअली एक्टिव हैं तो वे दंग रह गए थे। कंगना बोली थीं, मुझे लगता है कि बच्चों के सेक्शुअल पार्टनर्स हों और बच्चे समझदारी से सेक्स कर रहे हों तो पेरेंट्स को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्हें प्रोटेक्शन यूज करना चाहिए और मोनोगैमी (एक पार्टनर से संबंध) बहुत जरूरी है। बार-बार पार्टनर बदलना अच्छा नहीं है। इससे आपके सिस्टम पर असर पड़ सकता है।

कंगना के घर की कहानी, उनकी ही जुबानी

कंगना ने आगे कहा था मुझे लगता है जब बच्चा जवान में जाए तो उन्हें अपने आप ही पता होना चाहिए। जैसे मेरे पेरेंट्स को पता चला कि मैं सेक्शुअली ऐक्टिव हूं तो वे दंग रह गए। तो उन्हें क्या उम्मीद थी? मेरी मां जब 19 साल की थीं तब उनकी शादी हो गई, तब मेरे पापा की उम्र महज 21 की थी। तो मुझे नहीं पता कि उनको क्या उम्मीद थी पर पेरेंट्स को थोड़ा सब्र करना चाहिए और बच्चों को सुरक्षित सेक्स के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

जीवन का जरूरी हिस्सा है सेक्स

सेक्स और इसकी इम्पॉर्टेंस के बारे में कंगना ने कहा था कि सेक्स हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है। जब आपको लगे सेक्स करना है तो जरूर करें। इसके लिए पागल मत हो जाइए। एक समय था जब बचपन में भी बताया जाता था कि ये आपका पति है और आपके इमोशंस उसी इंसान के लिए होते थे। लेकिन आज की जनरेशन में हम सबकी ज्यादातर 30 के बाद शादी होती है। तो जो असल उम्र होती है, आपको हॉर्मोन्स सिर चढ़कर बोलते हैं वो 20 के आसपास की होती है। वह समय बहुत मुश्किल होता है लेकिन उस वक्त लड़का-लड़की शादी नहीं करना चाहते।

Vishak Nair's first look out from Emergency

मुंबई: कंगना रनौत अपनी फिल्म Emergency को लेकर काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इंदिरा गांधी पर आधारित हैं जिसमे कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म से अब तक कंगना समेत कई एक्टर्स के लुक सामने आ चुके हैं। अब फिल्म से नया पोस्टर सामने आया है जो एक्टर विशाक नायर का हैं। विशाक फिल्म में संजय गांधी का किरदार निभा रहे हैं जो इंदिरा गांधी के बेटे थे। पोस्टर में आपको विशाक चश्मा पहने कुछ सोचते नजर आ रहे हैं। कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा, टैलेंट के पावर हाउस विशाक नायर निभा रहे हैं संजय गांधी का किरदार। संजय गांधी जो इंदिरा गांधी की आत्मा थे। वो शख्स जिन्हें इंदिरा गांधी बहुत प्यार करती थीं और फिर उन्हें खो दिया।

Vishak Nair's first look out from Emergency

6 महीने से ढूंढ रही थीं नया चेहरा

विशाक के जरिए निभाए गए संजय गांधी के किरदार पर कंगना ने कहा कि इंदिरा गांधी की लाइफ में संजय सबसे अहम शख्स में से एक थे। इसके लिए मुझे ऐसा कोई शख्स चाहिए था जो मासूम सा हो और एक वक्त पर चतुर भी। वह समान रूप से सक्षम और समान रूप से भावुक हैं।’ कंगना ने आगे कहा कि संजय अपनी मां का विस्तार रहे हैं। मैं इस किरदार के लिए 06 महीने से ऐसा चेहरा ढूंढ रही थी और फिर मैंने डिसाइड किया विशाक को लॉन्च करने की। मुझे खुशी हैं कि अवनीत के बाद मैं एक नया चेहरा लॉन्च कर रही हूं बड़े पर्दे पर। विशाक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने मलयालम फिल्मों में काम किया हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म हैं और मुझे उम्मीद हैं कि वह संजय का किरदार शानदार निभाएंगे।

इस फिल्म में बाकी के किरदार

बता दें कि कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार करने जा रही हैं। फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े, सैम मानेकशॉ के किरदार में एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन, लेखिका पुपुल जयाकर का रोल महिमा चौधरी और लोकनायक जय प्रकाश नायारण का किरदार एक्टर अनुपम खेर कर रहे हैं।