Categories Entertainment Others ‘Karthikeya-2’ ने चार दिन में ही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को कमाई में पछाड़ा by Zahid Abbas Posted on August 16, 2022 August 18, 2022 मुंबई: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रदर्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म से बढ़िया कलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन आमिर की इस बिग बजट फिल्म को साउथ की एक छोटी फिल्म' से भारी टक्कर मिल रही है।