अमेरिकी की लोकप्रिय पॉप सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) को उनके कपड़ों ने उस वक्त धोखा दे दिया, जब वो लाइव शो के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, तभी उनकी पैंट पीछे से फट गई। सिंगर कैटी के साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर उनके फैंस काफी हैरान दिख आ रहे हैं। फैंस को बीती रात शो की वीडियो क्लिप मिली, जिससे अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी के साथ हुए हादसे का खुलासा हुआ।
अमेरिकन आइडल के शो में हुआ हादसा पॉप सिंगर कैटी पेरी के आवाज के दीवाने सिर्फ हॉलीवुड में नहीं बल्कि समूचे विश्व में हैं। कैटी की पूरे वर्ल्ड में तगड़ी फैन फोलोइंग हैं पर हाल ही में इस मशहूर हस्ती को वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार उस वक्त होना पड़ा, जब वो अमेरिकन आइडल में लाइव शो के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, तभी गाने गाते हुए मेजर Upps मोमेंट का शिकार हो गईं।
परफॉर्मेंस के बीच फट गई लेदर पैंट दरअसल, अमेरिकन आइडल शो में पहले बिना सोचे अपनी परफॉर्मेंस के दौरान कैटी को भरी महफिल में शर्मिंदगी उठानी पड़ी। परफॉर्मेंस के बीच उनकी लेदर पैंट पीछे से फट गई। ऐसे में वहां मौजूद ऑडियंस काफी हैरान नजर आयीं। 37 वर्षीय पॉप स्टार ऑरेन्ज लैदर की पैंट पहने हुईं थी, वहीं उसके ऊपर उन्होंने एनिमल प्रिंट टॉप कैरी किया था।
View this post on Instagram
जैसे ही कैटी नीचे की ओर डांस के दौरान बैठीं और… बता दें कि कैटी अपने साथी जजों 75 वर्षीय लियोनेल रिची और 45 वर्षीय ल्यूक ब्रायन के साथ अपने 2010 के हिट गाने ‘टीनेज ड्रीम’ परफॉर्म कर रही थी। इसी दौरान जैसे ही कैटी पीछे की तरफ झुकीं तो स्टेज पर सभी के सामने उनकी फैंट फट गई। यह घटना अमेरिकन आइडल के सोमवार के एपिसोड में हुई थी। हालांकि एक बार तो लगा शो खत्म होने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
टेप चिपकाकर पूरी की परफॉर्मेंस, देखें वीडियो हालांकि जैसे ही उनकी पैंट फटी परफॉर्मेंस रुक गया। इसके बाद कैटी ने क्रू मेंबर्स से मदद मांगी, जिन्होंने उनको टेप लाकर दिया, जिससे कैटी ने अपनी फटी हुई पैंट को चिपकाया और अपने गाने को पूरा किया। कैटी ने इसका वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है। बता दें कि एंटरटेनर साल 2017 से अमेरिकन आइडल की आधिकारिक जज है।