अपने देश में वेडिंग सीजन किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है। खासकर अगर आप किसी स्पेशल फ्रेंड या फैमिली की शादी जाते हैं तो वहां का माहौल और भी ज्यादा खुशनुमा हो जाता है। ऐसे में शादी के खास पलों को यादगार बनाने में फोटो का भी अहम रोल होता है। बताते चले कि कुछ ऐसे फोटो पोज हैं जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए। इनके बिना मैरेज के Album पूरे नहीं होते। आप अगर मोबाइल से भी पिक्स क्लिक कर रही हैं तो भी आपको यह फोटो पोज जरूर ट्राई करने चाहिए।
दुल्हन और उनकी दोस्त
आपकी अगर सहेली की शादी है तो आपको दुल्हन और उसके दोस्तों के साथ एक ग्रुप फोटो भी जरूर क्लिक करानी चाहिए। आप कोई फनी पोज या फिर स्टाइलिश पोज में खड़े होकर पिक क्लिक करा सकते हैं।
फूड लवर
अगर किसी डिश के साथ कोई फनी फोटो नहीं हुई तो फिर मजा किस बात का? आपको यह फोटो पोज भी जरूर ट्राई करना चाहिए। जिसमें तरह-तरह के पकवान हो और आप उसके साथ फनी अंदाज में बैठी हों।
फैमिली फोटो
फैमिली फोटो के बिना कोई भी एल्बम अधूरा ही माना जाता है। आप अपनी फैमिली के साथ एक प्यारी-सी फोटो क्लिक करा सकते हैं। इससे दिन खास बन जाएगा।
फोटो बच्चा पार्टी के साथ वाली
बच्चों को भी पार्टी और फंक्शन का अलग ही क्रेज रहता है। वेडिंग फंक्शन में बच्चों के साथ भी एक फोटो तो बनती ही है। आप बच्चों के साथ कोई फनी फोटो क्लिक करा सकते हैं।
कपल फोटो
आप अगर अपने लाइफ पार्टनर के साथ प्रोग्राम में गए हैं, तो आप कपल फोटो भी जरूर क्लिक कराएं। आप रोमांटिक पोज में फोटो क्लिक करा सकते हैं।
एक फोटो डांसिंग के साथ
शादी का फंक्शन हो और उसमें डांस की बात ना हो? यह तो हो ही नहीं सकता? ऐसे में आपको डांसिंग पोज में भी एक फोटो जरूर क्लिक करानी चाहिए। ग्रुप डांसिंग फोटो क्लिक कराना ना भूले।