Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Masakalii

These days the discussions about Rajinikanth and Akshay Kumar's riches are all around.

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांच और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार इस समय खूब चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों सुपरस्टार्स अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं हैं। बता दें कि इस बार वजह है इनकी रईसी। रजनीकांत, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा आयकर देने वाले अभिनेता बन गए हैं। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार सिनेमा जगत में सबसे अधिक टैक्स देने वाले एक्टर हैं। इनकम टैक्स डे के मौके पर आयकर विभाग ने दोनों बड़े अभिनेताओं को सम्मानित किया है। इसके बाद इनकी रईसी के चर्चे आम हो गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इनकी नेटवर्थ कितनी है और यह एक फिल्म के लिए कितनी कीमत लेते हैं।

आइये डालते हैं इनकी नेटवर्थ पर एक नजर

बता दें कि दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को फैंस भगवान का दर्जा देते हैं। भले ही रजनीकांत अपनी अमीरी का कोई दिखावा नहीं करते पर इनके पास कई आलीशान घर और महंगी कारें हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत के पास चेन्नई के पॉश गार्डन में एक आलीशन घर है। इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये हैं। अभिनेता रजनीकांत के पास कार का अच्छा खासा कलेक्शन है। कई लग्जरी एलीट कार होने के साथ-साथ उनके पास एक कस्टमाइज लीमोजीन है। वैसे तो इसकी बाजार वैल्यू 5-6 करोड़ रूपये हैं, लेकिन रजनीकांत ने इसे कस्टमाइज कराया है तो इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रूपये है। रजनीकांत के पास करीब 17 करोड़ रुपये कीमत की रॉल्स रॉयस फैंटम कार है।

अभिनेता के पास ‘राघवेंद्र मंडपम’ के नाम के एक मैरिज हॉल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 20 करोड़ रूपये तक है। सेलिब्रिटी नेटवर्थ पर आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 365 करोड़ रुपये है। रजनीकांत एक फिल्म के करीब 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हाल ही में आयकर विभाग ने एक्टर को सम्मानित किया है। एक्टर की बेटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने अक्षय कुमार

These days the discussions about Rajinikanth and Akshay Kumar's riches are all around.

अभिनेता अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने उन्हें एक ‘सम्मान पत्र’ दिया है। इसकी तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं आई है। ना ही अभिनेता की ओर से इस पर कुछ कहा गया है। बता दें कि अक्षय इस वक्त इंग्लैंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय की टीम ने यह सम्मान पत्र लिया। मीडिया खबरो के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टिंग के अलावा भी उनकी आमदनी के अन्य जरिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 369 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार के पास भारत के साथ-साथ कनाडा में भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। वह एक निजी जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रूपये है।

गौरतलब है कि अक्षय इस समय इंग्लैंड में हैं और जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा अक्षय के खाते में फिल्म ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है। सूर्या की फिल्म ‘सोरोरई पोतरू’ के हिंदी रीमेक में भी अक्षय नजर आएंगे। रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे।

Shahid-Meera repeat the real scene filmed on Shahrukh and Kajol

क्या आपको सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का वो आखिरी सीन तो जरूर याद है, जिसमें काजोल ट्रेन के पीछे भागती है और शाहरुख खान हाथ बढ़ाकर उन्हें पकड़ लेते हैं। इस पूरी फिल्म में यह सीन मेन है और इतना आइकॉनिक है कि सभी इस सीन की नकल करने के ख्वाहिशमंद होते हैं। इस सीन को एक बार फिर रीक्रिएट किया है अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी (Shahid-Meera Rajpoot) मीरा राजपूत ने।

शाहिद और मीरा कुछ समय पहले यूरोप टूर पर गए थे, जहां से उन्होंने अपनी कई शानदार फोटोज फैन्स के साथ साझा की थीं। मीना ने इसी ट्रिप की एक थ्रोबैक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। इस फोटो में मीरा और शाहिद ने DDLJ के आइकॉनिक ट्रेन वाले सीन को रीक्रिएट किया है। यह फोटो किसी को भी शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माए गए रियल सीन की याद दिला सकती है। इसके साथ ही मीरा ने ट्रेन के भीतर खींची गई अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।

स्विट्जरलैंड की खींची गई है तस्वीरें

Shahid-Meera repeat the real scene filmed on Shahrukh and Kajol

ये फोटोज स्विट्जरलैंड की है और इसमें शाहिद कपूर कैमरे को पोज देते मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में उन्होंने सनग्लासेज लगा रखे हैं और व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए हैं। तस्वीर में शाहिद ट्रेन पर खड़े हैं और उन्होंने मीरा का हाथ पकड़ रखा है। इस फोटो में पीछे ऐल्प्स पर्वत की झलक भी दिखाई दे रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा कि चिल करने की एक्टिंग, थोड़ा चीज़ी भी।

इस रोमांटिक जोड़ी पर फैन्स ने लुटाया अपना प्यार

शाहिद और मीरा की ये तस्वीर उनके फैंस को खूब भा रही है। कई लोगों ने कहा कि इस तस्वीर ने उन्हें DDLJ के शाहरुख और काजोल की याद दिला दी। वहीं, एक फैन ने करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर ‘जब वी मेट’ का जिक्र करते हुए कमेंट में लिखा, ‘दूसरी तस्वीर मुझे आदित्य और गीत की याद दिलाती है।’ वहीं किसी और ने लिखा कि DDLJ-2 का प्रोमो।’

स्विट्जरलैंड के यादगार पल

Meera Rajpoot

मीरा और शाहिद कुछ दिन पहले अपने बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ स्विटज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। इसके बाद उन्हें लंदन में स्पॉट किया गया था। स्विट्जरलैंड में वक्त बिताने के दौरान उन्होंने बहुत सी खूबसूरत जगहों की सैर की, झीलें देखीं, ट्रेकिंग की और लोकल जगहों को भी एक्सप्लोर किया। उसी दौरान मीरा ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में स्विट्ज़रलैंड के एक होटल में वेजिटेरियन फूड नहीं मिलने की शिकायत भी की थी। हालांकि बाद में होटल मैनेजमेंट ने ये मामला सुलझा लिया था।

Anniversary पर एक-दूसरे को ऐसे किया विश

07 जुलाई को शाहिद और मीरा की शादी की 7वीं सालगिरह थी। इस अवसर पर शाहिद और मीरा दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को बधाई दी। मीरा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा कि 07 डाउन बेबी। हैप्पी एनिवर्सरी, तुमने ये मुश्किल 07 साल बिता लिए। तुम एक सर्वाइवर हो, एक लेजेंड हो।’

दूसरी तरफ, मीरा ने भी शाहिद के साथ वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो दोनों धूप में आराम कर रहे हैं। इसके कैप्शन में मीरा ने लिखा कि मेरी ज़िंदगी का प्यार, हैप्पी 07 बेबी। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं।

शाहिन ने पूरी की थ्रिलर फिल्म की शूटिंग

बात करें शाहिद की फिल्मों की, तो हाल ही में उन्होंने अली अब्बास जफर के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा राज और डीके की ‘फर्जी’ से शाहिद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं। खबरें ये भी हैं कि शाहिद कपूर पहली बार दिनेश विजान के मैडॉक प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म मैडॉक प्रोडक्शन की अब तक की सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी।

Friendship with books will never let you feel alone.

पापा अक्सर कहा करते थे कि जिंदगी में अगर दोस्त (Friendship ) बनाना है तो आपका सबसे अच्छा दोस्त किताबें ही कहलाएंगी, जो जिंदगी के किसी भी मोड़ पर आपका साथ नहीं छोड़ेंगी। जब कभी आप जिंदगी के किसी मुश्किल दोराहे पर खड़े होंगे, उस समय में भी यह आपको सही रास्ता दिखाने में मदद करेंगी। किताबों से दोस्ती के बाद आप खुद को कभी अकेला नहीं पाएंगे।

तब तो यह सिर्फ पापा की दी हुई सीख समझकर सुन ली जाती थी, लेकिन बचपन में कभी उनकी इस सीख पर अमल नहीं किया, लेकिन अब जब भी खुद को अकेला महसूस करती हूं, तो किताबों के और करीब चली जाती हूं। और आप यकीन मानो पापा की दी हुई सीख बिल्कुल सटीक थी । उसी की बदौलत आज आपको ऐसी 05 किताबों के बारे में बताती हूं, जो मेरे अनुसार हर महिला को जरूर पढ़नी चाहिए बेशक चाहे वह कामकाजी हो या घरेलू। तो चलिए जानते हैं:

1. हजारों दमकते ख्वाब:

यह दो साधारण सी अफगानी महिलाओं की कहानी है। इसमें इनकी जिंदगी के दर्द और हजारों तकलीफ आपको भावनात्मक रूप से इन से जुड़ने को मजबूर कर देंगी। यह कहानी आपको जिंदगी की असल अहमियत जानने में मदद करेंगी। इस कहानी को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे, कि आपको भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए कि आप और लोगों से बेहतर स्थिति में हैं।

2. कोई अच्छा सा लड़का:

यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जो विभाजन के समय की स्थिति को दर्शाती है। जो स्त्रियां प्रेम जैसी पवित्र भावना में विश्वास करती हैं उनके लिए यह किताब एक उपहार से कम नहीं है।

3. मुझे चांद चाहिए:

यह किताब सुरेंद्र वर्मा ने लिखी है, इस किताब की नायिका वर्षा एक बहुत महत्वकांक्षी लड़की है। जो अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहती है, वह अभिनेत्री बनना चाहती हैं। ये कहानी उसके सपनों और जीवन की हकीकतो के बीच के द्वंद को दर्शाती है। ये कहानी आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

4. द्रौपदी की महाभारत:

इस किताब में महाभारत को द्रौपदी की नजरों से दिखाया गया है। द्रौपदी हमारे पुराणों के अनुसार सबसे धैर्यवान महिलाओं में से एक थी। इस किताब के माध्यम से लेखक बताना चाहता है कि औरतों को कभी हार नहीं माननी चाहिए ।

5. मामूली चीजों का देवता:

यह किताब दो बहनों की जिंदगी के सफर को दर्शाती है, इसमें बताया गया है कि कैसे समाज के दायरों के बीच फंसकर बहुत बार हम वह हासिल नहीं कर पाते जो हम डीजर्व करते हैं। इस किताब को लिखने में पूरे 04 साल लगे।

There is a lot of crowd here but we cannot call anyone our own.

हाल ही में एक खबर सुनी, जिसमें बताया गया कि एक शिक्षक का तबादला होने के बाद उसके शिष्य फूट-फूट कर रोए। क्या हुआ ? सुनने में अजीब लगा ना ?

लगना स्वाभाविक भी है क्योंकि आजकल इतनी भावुकता दिखाता कौन है? वह भी किसी अन्य के लिए। आज के समाज में लोग अपने अपनो के लिए समर्पित नहीं है, जितना ये शिष्य अपने शिक्षक के लिए हो रहे हैं । सच ही तो है, आजकल जिंदगी फेसबुक सी हो गई है, जिसमें भीड़ तो बहुत है, लेकिन हम किसी को अपना नहीं कह सकते। इस फेसबुक, इंस्टा और व्हाट्सएप ने हमें हमारे अपने अपनों से इतना दूर कर दिया है। आलम यह है कि एक साथ बैठे हुए भी हम एक दूसरे से ना बात कर पा रहे हैं, ना उसे महसूस कर पा रहे हैं।

अंदर की भावनाएं तो जैसे मर सी गई है। ना किसी को अपनी कहनी है, ना किसी की सुननी है ।

कभी-कभी हम अपने से इस हद तक दूर हो जाते हैं कि बहुत परेशानी में हम अपने दिल का गुबार तक नहीं निकाल पाते। ऐसे में शुरू होता है डिप्रेशन का दौर।

इस डिप्रेशन में फिर हम अपनी दिखावटी दुनिया(सोशल मीडिया) से भी दूर होने लगते हैं।
डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को सामान्य रूप से अपनी दिनचर्या जारी रखने में अक्षम कर देती है।

इसके लक्षण इस प्रकार है:

1. दिन भर उदासी महसूस करते रहना।

2. थकावट और कमजोरी महसूस करना।

3. डिप्रेशन होने पर इंसान हर समय अपने आप को गुनहगार सा महसूस करने लगता है।

4. वह अपने फैसले खुद नहीं ले पाता।

5. नींद पूरी या अच्छी तरह से नहीं ले पाता।

6. उस को हमेशा आत्महत्या का विचार आने आता है।

7. बेचैनी महसूस करते हैं ।

8. दिनचर्या की हर गतिविधि में नीरसता होती है।

वैसे तो यह एक मानसिक स्थिति है, लेकिन यह व्यक्ति को शारीरिक तौर पर प्रभावित करती हैं।
डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में लगभग 30 करोड लोग डिप्रेशन से ग्रस्त हैं । भारत में इसकी संख्या 5 करोड़ से ज्यादा है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी व्यापक बीमारी का रूप ले चुकी है। लेकिन दिनचर्या में बदलाव, आदतों में बदलाव के साथ हम इस पर काबू पा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बचाव के उपाय:

1. इससे बचाव का सबसे पहला तरीका यही है कि इंसान 08 घंटे की नींद पूरी लें। इसे उसका दिमाग तरोताजा रहेगा।

2. मन में कभी भी नकारात्मक विचार ना आने दे। हमेशा अपने आप को मोटिवेट करते रहें।

3. 10 मिनट रोजाना सूरज की रोशनी में रहें। इससे आपका डिप्रेशन जल्दी हटेगा।

4. सुबह-शाम बाहर टहलने जाए।

5. योग और ध्यान भी आपको इसमें मदद कर सकता है।

6. अपनी हॉबीज को समय दें। जो आपको पसंद हो वो करे।।

7. अपने आप को हमेशा व्यस्त रखें।

8. इससे छुटकारा पाने के लिए आप संगीत भी सुन सकते हैं।

9. हमेशा प्रकृति के साथ समय बिताएं।

10. परिवार के साथ बाहर घूमने जाएं।

11. नियमित अंतराल पर बाहर खाना खाने का प्लान बनाएं।

12. सबसे अहम, कभी भी किसी भी एंटी डिप्रेशन पिल की आदत ना डालें।

Janhvi Kapoor was seen in a fun-filled style with Varun, shared the photo on Instagram

मुंबई: बॉलीवुड स्टार किड जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor) इस वक्त बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं। बता दें कि इस वक्त उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। जान्हवी जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘गुड लक जैरी’ मे नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में जान्हवी बिहारी अंदाज में लोगों की हंसाती दिखाई देने वाली है। इस फिल्म के अलावा जान्हवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ को लेकर काफी चर्चा में हैं।

अभिनेता वरुण धवन के साथ जान्हवी इन दिनों विदेश में इसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसी शूटिंग के दौरान वह बीच-बीच में एक्टर के साथ अपनी फोटोज और वीडियो भी फैंस के साथ साझा करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज साझा ही है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है।

मस्ती के मूड में दिखे वरुण और जान्हवी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी-वरुण की यह फोटोज यूरोप की है। इन फोटोज में दोनों की मस्ती साफ झलक रही है। एक्ट्रेस की ओर से साझा की गईं दो फोटो मे वरुण और जान्हवी अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में दोनों बेहद अच्छे तरीके से पोज दे रहे हैं। जबकि, दूसरी तस्वीर में जान्हवी वरुण के साथ कोई प्रैंक करने के मूड में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को जान्हवी ने कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इंस्टाग्राम बनाम वास्तविकता।’

फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज

Janhvi Kapoor was seen in a fun-filled style with Varun, shared the photo on Instagram

उल्लेखनीय है कि जान्हवी की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ रिलीज से पहले ही लोगों के बीच शानदार बज बना चुकी हैं। मालूम हो कि इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इससे पहले नितेश ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्म कर चुके हैं। उनके निर्देशन में बनी दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी।

Know why this year's Guru Purnima is so special?

आज गुरु पूर्णिमा है। यह हिन्दुओं के मुख्य त्योहारों में से एक है।

क्या आप जानते हैं कि क्यों हिंदुओं के लिए गुरु पूर्णिमा इतनी खास है ?
क्यों हिंदुओं के लिए इसका इतना महत्व है?

आपको बताते हैं कि यह दिन इतना खास क्यों है

दरअसल, आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन महाभारत के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म हुआ था उन्हीं की जन्मतिथि के उपलक्ष में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन गुरु और शिक्षकों का सम्मान भी किया जाता है। जैसा कि प्राचीन समय से ही हम लोग देखते और सुनते आए हैं कि किसी भी बालक के जीवन में सही राह दिखाने वाला गुरु ही होता है। इसी कारण हिंदू धर्म में गुरु को भगवान का स्थान दिया गया है। इस शुभ दिन पर समस्त गुरुजनों के प्रति आभार और धन्यवाद का भाव व्यक्त किया जाता है।

अब हम जान लेते हैं गुरु का अर्थ क्या है

गु का अर्थ है अंधकार और रू का अर्थ है उसका निरोधक यानी गुरु या शिक्षक को सर्वोत्तम स्थान इसलिए दिया जाता है कि गुरु हमारे जीवन के अंधकार को खत्म कर हमें प्रकाश की ओर ले जाते हैं ।

इस बार की गुरु पूर्णिमा बेहद खास है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार गुरु पूर्णिमा बहुत ही खास है, क्योंकि इस दिन कई राज योग बन रहे हैं। इस दिन बुध ग्रह भी अनुकूल स्थिति में रहेगा। अलावा इसके शुक्र ग्रह भी अपने मित्र ग्रहों के साथ होंगे, जिसे बेहद शुभ माना जाता है।

ग्रहों के मुताबिक कब होगी शुरुआत:

गुरु पूर्णिमा की शुरुआत इस बार यानी कि 13 जुलाई, 2022 को गुरु पूर्णिमा का प्रारंभ सुबह 4:00 बजे से शुरू होगा जो 14 जुलाई की रात 12:06 मिनट तक रहेगा।

अपने जीवन में आने वाली नौकरी जैसी समस्याओं के लिए गुरु पूर्णिमा को करें ये उपाय :

अगर आपकी नौकरी लगने में व्यवधान आ रहे हैं, तो इस दिन अपने गुरुओं का ध्यान कर मंत्र जाप करें। हो सके तो अपनी इच्छा अनुसार मिठाई, फल तथा कुछ उपहार अपने गुरु को भेंट स्वरूप दें ।

गुरु पूर्णिमा के दिन पूजन कैसे करें :

1. गुरु पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें।
2. स्नानादि से निवृत्त होकर साफ-सुथरे कपड़े पहने।
3. पूजा घर के सामने अपने इष्ट देव और गुरु की प्रतिमा रखकर पूजा करें।
4. गुरु और इष्टदेव का ध्यान कर मंत्रों का जाप करें ।
5. इसके पश्चात प्रसाद बांटे और खुद भी प्रसाद ग्रहण करें।

Such honeymoon destinations of India where the heat will keep on searching..

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में कपल्स को एक दूसरे के लिए समय नहीं मिल पाता। दफ्तर के कामकाज और घर-परिवार को संभालने की वजह से रिलेशनशिप में रोमांस कम होने लगता है। वैसे तो कुछ छोटी छोटी चीजें करके आप रिश्ते में प्यार और एक्साइटमेंट बनाए रख सकते हैं। हफ्ते भर में भले ही कामकाज की व्यवस्था के कारण आप अपने पार्टनर को समय ना दे पाएं पर हफ्ते के आखिर में वीकेंड पर जब आपका पार्टनर कामकाज से फ्री हो जाए तो आप उनके साथ यादगार समय बिता सकते हैं। बारिश का मौसम है, इस मौसम में पार्टनर के साथ समय रोमांस और उत्सुकता को बढ़ा सकते हैं।

आइये जानते हैं पार्टनर के साथ वीकेंड प्लान करने के टिप्स-

बाहर घूमने का प्लान जरूर बनाएं

Make your weekend special like this, you will get love from your partner

आप वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव, वॉटर पार्क या पास के ही किसी हिल स्टेशन पर वीकेंड पर कपल्स जाकर एक दूसरे के साथ वक्त बिता सकते हैं। अगर किसी ट्रिप पर शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं तो शहर में ही पार्टनर संग हैंगआउट करें। बाहर लंच पर या मूवी देखने, किसी पार्क में आप जाकर एक दूसरे के साथ रोमांटिक समय बिताएं।

खाना मिलकर बनाएं और मिलकर खाएं

Know 10 essential tips to cook delicious food

अगर पार्टनर घर पर ही छुट्टी मनाना चाहता है तो उनके साथ घर पर ही कुछ मजेदार करने की कोशिश करें। आप घर पर पार्टनर की पसंद का खाना बना सकते हैं। उन्हें भी कुकिंग में अपने साथ शामिल करें। दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। पार्टनर के लिए कुछ मीठा बना सकती हैं और साथ में बैठकर खा सकते हैं।

हल्की-फुल्की बातें जरूर करें

Sometimes even a small difference between husband and wife is important

हफ्ते भर में कामकाज की वजह हो सकता है कि आप दोनों के बीच एक दूसरे से जुड़ी बातें ना हो पाए। इसलिए जब वीकेंड में पार्टनर की छुट्टी हो तो दोनों शाम के वक्त बालकनी या छत पर सुहाने मौसम में चाय या कॉफी का मजा लें और खुलकर बातें करें। हालांकि, ये बातें शिकायतों में ना बदलें, इस बात का भी ध्यान रखें।

घर पर रख सकते हैं डिनर या डांस पार्टी

आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए घर पर ही डिनर या डांस पार्टी रख सकते हैं। जिसमें चाहें तो सिर्फ आप दोनों शामिल हों या अपने खास दोस्तों को भी इनवाइट कर सकते हैं। यहां आप कैंडल लाइट डिनर करें और रोमांटिक गाने लगाकर डांस कर सकते हैं।

..and after marriage your responsibilities also increase

शादी, जी हां, शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का बहुत अहम फैसला होता है। वहीं, शादी के बाद जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं । वैसे तो पति-पत्नी दोनों पर ही नई-नई जिम्मेदारियों का बोझ होता है लेकिन जहां लड़की अपने घर को छोड़कर इस नई दुनिया, नए संसार में आती है तो उससे उम्मीदें कुछ ज्यादा होती हैं ।

ससुराल वाले उससे उम्मीद रखते हैं कि वह रिश्तों, घर, परिवार और अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में संतुलन बनाए रखेगी। ऐसे में लड़कियों का घबराना या डरना स्वाभाविक है क्योंकि उनके लिए उस घर में सब नया होता है। परिवार नया, घर नया और माहौल नया। ऐसे में उनके मन में अनेक सवाल उठते हैं कि क्या मैं ये सब कर पाऊंगी या क्या मैं इन सब की उम्मीदों पर खरी उतर पाऊंगी तो नई दुल्हन के इन स्वाभाविक से सवालों का जवाब आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे नए ससुराल में नई दुल्हन सबकी चहेती बन जाएगी तो चलिए जानते हैं-

1. बड़े बुजुर्गों के साथ हमेशा बच्चों की तरह व्यवहार करें:

जी हां, जब भी आप अपनी ससुराल में जाते हैं तो वहां पर आपको अपने बुजुर्गों से बिल्कुल ऐसे व्यवहार करना है जैसे आप बच्चों के साथ करते हैं क्योंकि उस उम्र में हर बूढ़े का मन बच्चों जैसा हो जाता है इसलिए वह थोड़ा सा जिद्दी थोड़ा सा शरारती थोड़ा भावुक हो जाता है। इसलिए आप उसने हमेशा बच्चों जैसा बर्ताव करें ताकि उन्हें किसी भी मोड़ पर यह किसी भी परिस्थिति में ठेस ना पहुंचे।।

2. चेहरे पर मुस्कान है जरूरी:

जी हां, ससुराल में जाते ही आप अपने चेहरे पर सदैव मुस्कान बनाए रखें । किसी से भी मिले मुस्कान के साथ ही मिले। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मुस्कान किसी का भी मन मोह लेती है इसलिए आप कभी किसी से मिलते समय बुरा बर्ताव न करें और हमेशा हर किसी से मुस्काते हुए मिलें।

3. ससुराल में ना केवल परिवार वालों का बल्कि रिश्तेदारों का भी उतना ही सम्मान करें:

जैसे कि आप परिवार में सब का मान और सम्मान रखते हैं। उसी तरह जब भी रिश्तेदार आपके घर आए उनकी भली-भांति स्वागत सत्कार करें और उनको उतना ही सम्मान दे जितना आप अपने परिवार के मेंबर्स को देते हैं।

4. जिम्मेदारियों को निभाना सीखे:

जब आप ससुराल जाती हैं तो ससुराल वालों को आप से बहुत सी उम्मीदें होती हैं और शादी के बाद आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। इसलिए ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी जिम्मेदारियां लेना सीखे और उनका भली-भांति निर्वाह करें।

5. नए घर में हर पल को बहुत खुशहाली से जिएं:

वैसे तो हर लड़की के लिए अपना घर छोड़कर ससुराल में जाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अब शादी के बाद यही उसका घर परिवार है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि हर पल को खुशहाली से जिए और अपने परिवार को भी खुशहाल बनाने की कोशिश करें।।

6. सारे काम खुद से करने की कोशिश ना करें:

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ससुराल में जाने के बाद लड़कियों का घबराना स्वभाविक है उन्हें हमेशा यही लगता है कि यह सब मैं कैसे कर पाऊंगी लेकिन इसी के बीच हम आपको यह सलाह देते हैं कि जितना भी आप काम करें मन लगाकर करें अगर आपको काम की अधिकता का एहसास हो तो किसी की मदद जरूर लें क्योंकि सारे काम अकेले करने से आपको थकान भी होगी और आपका समय भी ज्यादा लगेगा जिससे आप अपने परिवार को टाइम नहीं दे पाएंगे।

Rhea Chakraborty

बारिश के मौसम में बहुत ह्यूमिडिटी रहती है। इस मौसम में गर्मी के साथ काफी पसीना आता है। इस मौसम में कहीं बाहर जाना होता है तो मेकअप (Beauty Tips) का भी ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो मेकअप पसीने के साथ बहने लगता है। हम आपको आज बताएंगे की उमस होने पर कैसे मेकअप करें जिससे पसीने से मेकअप खराब ना हो और चेहरे का लुक खराब ना दिखे।

लाइट मेकअप

ह्यूमिडिटी भरे सीजन में हैवी मेकअप से बेहतर है हल्का मेकअप करें। इससे मेकअप खराब होने का हैडेक भी नहीं होगा। हल्के मेकअप के लिए बस एक बीबी क्रीम और थोड़ा कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं। मैट फिनिश फाउंडेशन के साथ कोई कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं। इससे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और गर्मी के कारण मेकअप खराब भी नहीं दिखेगा।

बेस्ट क्वालिटी

पसीने की वजह से काजल और आईलाइनर फैल जाता है। वो बहुत खराब लगने लगता है। बेस्ट क्वालिटी का वाटरप्रूफ मेकअप का सामान खरीदें। खासतौर पर काजल और आईलाइनर ऐसा हो जो पानी या पसीने से फैले नहीं।

वाटरप्रूफ लिपिस्टिक

कई बार पसीना पोछने के कारण लिपस्टिक भी फैल जाती है। इस समस्या से बचने के लिए लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक खरीदें। इस मौसम में क्रीमी की जगह मैट फिनिश वाली लिपिस्टिक लें। मार्केट में कई ऐसे ब्रांड हैं जिनकी लिपिस्टिक वाटरप्रूफ हैं।

हेयर स्टाइल

उमस वाले मौसम में ओपन हेयर वाला स्टाइल ना रखें। कोशिश करें अपने बालों के हिसाब से कोई पोनी टेल या ऐसा हेयर स्टाइल बनायें जिसमें बालों को बांध सकें।

कॉम्पैक्ट पाउडर

इस मौसम में अपने साथ एक अच्छा कॉम्पैक्ट पाउडर साथ रखें। इससे कभी भी फेस को टच अप करके एकदम फ्रेश लुक पा सकते हैं। अगर पसीना आ जाये तो उसके पफ से पसीना हटा सकते हैं।

Malaika Arora in a sizzling avatar at the red carpet of Miss India Grand Finale 2022

मुबई: एक खास मुकाबले के बाद भारत को Miss India 2022 मिल गई है। रविवार 03 जुलाई को मुंबई के जियो सेंटर में मिस इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें एक शानदार प्रकिया के बाद सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया। कर्नाटक की सिनी शेट्टी मिस इंडिया वर्ल्ड-2022 की विजेता घोषित हुई हैं। दूसरी तरफ, राजस्थान की रूबल शेखावत मिस इंडिया- 2022 में फर्स्ट रनर अप हुईं, वहीं उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप का ताज से नवाजा गया।

फेमिना मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो गया है, जिसे रविवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इस इवेंट में देशभर के अलग-अलग स्थानों से आईं 31 सुंदरियों ने मुकाबले में भाग लिया। मिस इंडिया का ताज किसके सिर सजेगा ये तो पता चल ही जाएगा लेकिन फिलहाल उससे पहले इवेंट में बॉलीवुड की हस्तियां भी शिरकत करने पहुंची। रेड कार्पेट पर सभी अलग-अलग लुक में नजर आए पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के बोल्ड लुक ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

गोल्डन कलर के डीप नेक ट्रांस पेरेंट गाउन मलाइका कमाल की लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस सिजलिंग अवतार पर किसी की भी नजरें जाकर ठहर जाएं। इस गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं।

मिस इंडिया फिनाले में नेहा धूपिया ने किया शिरकत

Malaika Arora in a sizzling avatar at the red carpet of Miss India Grand Finale 2022

वहीं, अभिनेत्री नेहा धूपिया भी मिस इंडिया फिनाले में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौरान वह भी सिलवर कलर के गिल्टरी गाउन में नजर आईं। एक्ट्रेस ने बोल्डनेस के साथ अपने व्हाइट हेयर्स को भी खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया।

वैल बॉटम स्टाइल आउटफिट में कृति सेनन का जलवा

Miss India Grand Finale 2022

एक्ट्रेस कृति सेनन भी मिस इंडिया पेंजेट के फिनाले में पहुंची थीं। ब्लैक एंड व्हाइट कलर के वैल बॉटम स्टाइल आउटफिट में उनका लुक एलीगेंट लग रहा था। बता दें कि मलाइका, डीनो मोरिया, नेहा धूपिया आदि कई सेलेब्स बतौर जज पैनल में मौजूद थे।