Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Nail Polish

शाइनी नेल पॉलिश

आज कल हम सब यही चाहते है कि ज़माने के साथ साथ हम अपने आप को अपडेट और आकर्षित रखें, ये न सिर्फ़ आपकी और हमारी चाहत है, बल्कि आज के समाज की मांग भी है।

कपड़े, मेकअप, रहन-सहन हर चीज में आज कल आपको थोड़े थोड़े समय बाद परिवर्तन देखने को मिलता है और ये सिर्फ इसलिए क्योंकि आज कल समाज हर क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, तो हर कोई यही चाहता है कि हम पीछे क्यों रहे।
तो चलिए आज फिर कुछ नया अपनाते है, कुछ बदलाव करते है, अपने मेकअप के साथ !

कई बार हम बाज़ार जाते है और कुछ ऐसा ले आते है जो हमे अच्छा लगता है, लेकिन उस वक्त चलन में नहीं होता, तो ऐसे में हम क्या करे ?

दरअसल आज कल मैट का चलन काफ़ी बढ़ गया है मैट लिपस्टिक, मैट फाउंडेशन, मैट नेल पॉलिश आदि।
लेकिन हम बाज़ार जाते है और शाइनी लिपस्टिक, नेलपेंट हमें हमेशा ही अपनी और आकर्षित करते है और हम अपने पसंदीदा रंग की शाइनी नेल पॉलिश ले आते है लेकिन फिर कोई अनायास ही टोक देता है कि आज कल तो मैट का चलन है। फिर हम पछतावा करते है की अपने दिल की सुनकर गलत प्रोडक्ट खरीद लाए, लेकिन उनको अब इस्तेमाल के बाद वापिस लौटाया भी नहीं जा सकता तो ” ऐसे में क्या करे ?” यही प्रश्र आपके दिमाग़ में घूमता रहता है तो आइए मेरे पास आपकी इस मुश्किल का हल है।
जिससे आप बहुत ही आसानी से शाइनी नेलपॉलिश को मैट लुक दे सकती है:

आइए जानते है कैसे:-

हमारा पहला उपाय है  ‘पाउडर’

शाइनी नेल पॉलिश

जी हां, आप पाउडर की मदद से शाइनी नेल पॉलिश को मैट में बदल सकते है।
आइए जानते है:-

1. आप अपने नेल पॉलिश की बोतल में कुछ मात्रा में कार्न स्टार्च या बेकिंग पाउडर मिलाएं।।
2. अब इसको अपने नाखूनों पर लगाए।
3. सूखने दें और अब आप पाएंगे कि आपकी शाइनी नेल पॉलिश मैट में बदल चुकी है।।

हमारा दूसरा उपाय है ‘भाप’

जी हां, आप भाप की मदद से शाइनी नेल पालिश को मैट में बदल सकते है।
आइए जानते है:-

1. सबसे पहले आप अपने नाखूनों पर नेल पालिश लगाए।
2. अब एक पैन में पानी गर्म करे, तथा अपने नाखूनों पर भाप लगने दे।
3. कुछ देर बाद अपने हाथ गर्म पानी से हटा ले।
4. अब आप पाएंगे कि आपकी शाइनी नेल पॉलिश मैट लुक में बदल चुकी है।।

आज के लिए बस इतना ही, फिर मिलते है एक और नए उपयोगी और स्पेशल लेख के साथ ।
अपना व अपनों का ख्याल रखें।

फोटो सौजन्य- गूगल