Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Party

Such honeymoon destinations of India where the heat will keep on searching..

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में कपल्स को एक दूसरे के लिए समय नहीं मिल पाता। दफ्तर के कामकाज और घर-परिवार को संभालने की वजह से रिलेशनशिप में रोमांस कम होने लगता है। वैसे तो कुछ छोटी छोटी चीजें करके आप रिश्ते में प्यार और एक्साइटमेंट बनाए रख सकते हैं। हफ्ते भर में भले ही कामकाज की व्यवस्था के कारण आप अपने पार्टनर को समय ना दे पाएं पर हफ्ते के आखिर में वीकेंड पर जब आपका पार्टनर कामकाज से फ्री हो जाए तो आप उनके साथ यादगार समय बिता सकते हैं। बारिश का मौसम है, इस मौसम में पार्टनर के साथ समय रोमांस और उत्सुकता को बढ़ा सकते हैं।

आइये जानते हैं पार्टनर के साथ वीकेंड प्लान करने के टिप्स-

बाहर घूमने का प्लान जरूर बनाएं

Make your weekend special like this, you will get love from your partner

आप वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव, वॉटर पार्क या पास के ही किसी हिल स्टेशन पर वीकेंड पर कपल्स जाकर एक दूसरे के साथ वक्त बिता सकते हैं। अगर किसी ट्रिप पर शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं तो शहर में ही पार्टनर संग हैंगआउट करें। बाहर लंच पर या मूवी देखने, किसी पार्क में आप जाकर एक दूसरे के साथ रोमांटिक समय बिताएं।

खाना मिलकर बनाएं और मिलकर खाएं

Know 10 essential tips to cook delicious food

अगर पार्टनर घर पर ही छुट्टी मनाना चाहता है तो उनके साथ घर पर ही कुछ मजेदार करने की कोशिश करें। आप घर पर पार्टनर की पसंद का खाना बना सकते हैं। उन्हें भी कुकिंग में अपने साथ शामिल करें। दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। पार्टनर के लिए कुछ मीठा बना सकती हैं और साथ में बैठकर खा सकते हैं।

हल्की-फुल्की बातें जरूर करें

Sometimes even a small difference between husband and wife is important

हफ्ते भर में कामकाज की वजह हो सकता है कि आप दोनों के बीच एक दूसरे से जुड़ी बातें ना हो पाए। इसलिए जब वीकेंड में पार्टनर की छुट्टी हो तो दोनों शाम के वक्त बालकनी या छत पर सुहाने मौसम में चाय या कॉफी का मजा लें और खुलकर बातें करें। हालांकि, ये बातें शिकायतों में ना बदलें, इस बात का भी ध्यान रखें।

घर पर रख सकते हैं डिनर या डांस पार्टी

आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए घर पर ही डिनर या डांस पार्टी रख सकते हैं। जिसमें चाहें तो सिर्फ आप दोनों शामिल हों या अपने खास दोस्तों को भी इनवाइट कर सकते हैं। यहां आप कैंडल लाइट डिनर करें और रोमांटिक गाने लगाकर डांस कर सकते हैं।

After the party, follow some important makeup routines to keep your skin young at all times.

अपने दोस्तों के साथ पार्टी में जाना किसे पसंद नहीं? हर कोई चाहता है कि आप सबसे अलग दिखें। इसके लिए आउटफिट, फुटवियर, जूलरी सब की सेटिंग पहले ही हो जाती है और जब पार्टी करनी है तो साइनिंग करना तो जरूरी है। ऐसे में Make Up भी इसका एक आवश्यक हिस्सा होता है।

लिपस्टिक से लेकर, फाउंडेशन और हाइलाइटर तक, आप अपने चेहरे को फ्लॉलेस दिखाने के लिए सब ट्राय करती हैं। पर कभी सोचा है कि मेकअप और पार्टी में डांस करने से आपके चेहरे पर आने वाले पसीने की वजह से स्किन की क्या हालत हो सकती है?

पार्टी और मेकअप करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पार्टी का असर आपकी स्किन पर ना दिखे इसीलिए आफ्टर पार्टी स्किन रिचुअल्स को फॉलो करना जरूरी है। पार्टी के बाद मेकअप रिमूव करने से लेकर स्किन को नरिश करने तक, कई अहम स्टेप हैं जो आपको फॉलो करना चाहिए।

आइये इसे फॉलो करने के लिए किया करना होगा-

मेकअप रिमूव करना है जरूरी

पार्टी से आकर थक जाना आम बात है और ऐसे में हम सोचते हैं कि अब सो जाते हैं और फिर सुबह ही फेस वॉश कर लेंगे। अगर आप स्किन के पोर्स को क्लॉग करना नहीं चाहती हैं तो इस गलती को न करें। सोने से पहले मेकअप को साफ करना सबसे जरूरी स्टेप है। इसके लिए Makeup Removing Balm अपनी ब्यूटी किट में जरूर रखें। इससे मेकअप को रिमूव करना आसान है। बस फिंगर टिप पर थोड़ा प्रोडक्ट लें और इससे स्किन पर जेंटली रब करें।

अपने स्किन को ऐसे करें क्लिंज

मेकअप हटाने के बाद चेहरे को क्लिंज करना जरूरी है ताकि बची हुई गंदगी और मेकअप हट जाए। इसके लिए आप Skin Lightening Face Wash प्रयोग कर सकती हैं। यह स्किन लाइटनिंग फेस वॉश टैनिंग को कम करता है और त्वचा की नमी को छीने बिना इसे साफ करता है। यह त्वचा को ताजा महसूस कराते हुए डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है।

स्किन को चाहिए नरिशमेंट

अब बारी है स्किन हाइड्रेशन की। जब आपने चेहरे को क्लिंज कर लिया है तो स्किन को मॉइश्चराइज करें। इसके लिए आप नाइट क्रीम लगाएं। नाइट क्रीम में प्राकृतिक स्किन कंडीशनिंग एजेंट्स, प्राकृतिक ऑयल, प्लांट बटर और विटामिन हैं जो स्किन को रात भर नमी के साथ मुलायम रखता हैं।

आंखों को केयर करना ज्यादा है जरूरी

आंखों के नीचे की स्किन को अधिक केयर की जरूरत होती है। जब आप लेट नाइट पार्टी कर रही हैं तो डार्क सर्कल और पफी आईज से बचने के लिए एक आई क्रीम अपनी किट में जरूर रखें जो अंडर आई स्किन को नरिश और हाइड्रेट करें।

फोटो सौजन्य- गूगल