आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख और वेन्यू पर बहस गरम हो चुकी है लेकिन अब शादी की सही तिथि और इसके पीछे के कारण सामने आ गए हैं। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी कहीं और नहीं बल्कि चेंबूर में कपूर के पैतृक घर ‘RK Studio’ में हो रही है। आलिया की मेहंदी रस्म का समारोह 13 अप्रैल रखा गया है।
पहले खबर आई थी कि आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को होगी, फिर खबर आई कि 17 अप्रैल को होगी, लेकिन ताजा अपडेट ये है कि रणबीर और आलिया 15 अप्रैल, 2022 को शादी करेंगे। पंजाबी परंपरा का पालन करते हुए, दोनों 15 की रात को 2 बजे से 4 बजे के बीच तारों के नीचे साथ रहने की कसमें खाएंगे यानी कि 16 अप्रैल की सुबह-सुबह ये शादी होगी। वरमाला होने के बाद तस्वीरें मीडिया को दी जाएंगी।
शादी के लिए 16 तारीख को ही क्यों चुना गया
कपूर खानदान ने शादी के लिए 16 तारीख को क्यों चुना इसके लिए भी लकी 8 नंबर है। दरअसल रणबीर का लकी नंबर 8 है, उनके माता-पिता का लकी नंबर भी 8 रहा है। 15 वीं रात यानी कि 16 वीं सुबह रणबीर कपूर अपनी प्रेमिका के साथ जब फेरे लेंगे। 16 (दिनांक)+ 4(महीना)+ 2022(वर्ष)= 2042 होता है और अब, जब आप 2042, यानी = 2+0+4+2 जोड़ते हैं, तो यह ‘8’ बन जाता है जो कि अभिनेता रणबीर कपूर का लकी नंबर है। माना जा रहा है कि यही वजह है जो दोनों ये शादी 16 तारीख को फिक्स किए हैं।
शादी समारोह की स्पेशल डेट
शादी का उत्सव 13 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। 13 तारीख को मेहंदी फंक्शन उनके घर बांद्रा में होगा।
14 को हल्दी/संगीत भी उनके घर वास्तु में होगा।
बड़ा दिन- 15 तारीख को आरके हाउस में शादी होगी।
ग्रैंड रिसेप्शन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए होगा जिसकी तारीख अभी तय नहीं है।
शादी में करीबी रिश्तेदार और परिवार शामिल होंगे। करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, आकांक्षा रंजन शादी का हिस्सा बनेंगे। बाकी लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होगा।