Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Rohman

Lalit Modi is dating Sushmita Sen, had a breakup with model Rohman 6 months ago

मुंबई: Sushmita Sen इन दिनों आईपीएल फाउंडर और बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं। इस बात को खुद बिजनेसमैन ने चंद तस्वीरों के साथ अनाउंस किया हैं। मीडिया में ये भी खबरें आईं कि दोनों ने विदेश में शादी कर ली हैं पर ललित ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि दोनों फिलहाल सिर्फ डेट कर रहे हैं, पर शादी भी कर सकते हैं।

बता दें कि सुष्मिता का महज 06 महीने पहले ही मॉडल रोहमन शॉल से ब्रेकअप हुआ हैं, ऐसे में उनके अचानक दूसरे रिश्ते में आने से फैंस भी हैरानी में पड़ गए हैं। ललित मोदी से पहले सुष्मिता का नाम रणदीप हुड्डा, विक्रम भट्ट जैसे करीब 11 लोगों से जुड़ चुका हैं। इससे पहले भी सुष्मिता अपनी लव लाइफ समेत जिंदगी से जुड़े अहम फैसलों से लोगों को हैरान कर चुकी हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही राजों से भरे फैसलों के बारे में जो बताते हैं कि सुष्मिता अपनी अलग जिंदगी में मगन रहना पसंद करती हैं-

साल 1996 में डायरेक्टर से था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने साल 1996 की फिल्म दस्तक से फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। सुष्मिता से नाम जुड़ने के दौरान विक्रम पहले से ही शादीशुदा थे। विक्रम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में थीं। पहली ही फिल्म के डायरेक्टर से अफेयर रखने पर सुष्मिता ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, हालांकि दोनों का रिश्ता चंद महीनों में ही खत्म हो गया। ब्रेकअप के बाद विक्रम ने भी अपनी पत्नी को धोखा देने पर अफसोस जताया था।

करियर के शुरुआत में ही बेटी को गोद लेकर लोगों को किया था हैरान

सुष्मिता सेन ने साल 2002 में एक मासूम बच्ची को गोद लिया था। बेटी को गोद लेते समय सुष्मिता महज 24 साल की थीं। उस समय सुष्मिता के पास कई हिट फिल्में थीं पर बेटी को गोद लेने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया था। इसके कुछ सालों बाद सुष्मिता ने दोबारा एक बेटी अलीशा को एडॉप्ट किया।

16 साल छोटे रोहमन के साथ था रिलेशनशिप

सुष्मिता सेन ललित मोदी से पहले मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थीं। सुष्मिता, रोहमन से 16 साल बड़ी थीं, इसके बावजूद भी लोगों को इनकी केमिस्ट्री पसंद थी। ठीक 6 महीने पहले ही सुष्मिता ने एक पोस्ट के जरिए रोहमन से ब्रेकअप करने की अनाउंसमेंट की थी लेकिन ब्रेकअप के बाद आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। रोहमन से पहले सुष्मिता सेन का नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ चुके हैं, जिसमें विक्रम भट्‌ट, बंटी सजदेह, वसीम अकरम, संजय नारंग और रणदीप हुड्‌डा जैसे कई लोगों के नाम शामिल हैं।