Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Sanjay Gandhi

Vishak Nair's first look out from Emergency

मुंबई: कंगना रनौत अपनी फिल्म Emergency को लेकर काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इंदिरा गांधी पर आधारित हैं जिसमे कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म से अब तक कंगना समेत कई एक्टर्स के लुक सामने आ चुके हैं। अब फिल्म से नया पोस्टर सामने आया है जो एक्टर विशाक नायर का हैं। विशाक फिल्म में संजय गांधी का किरदार निभा रहे हैं जो इंदिरा गांधी के बेटे थे। पोस्टर में आपको विशाक चश्मा पहने कुछ सोचते नजर आ रहे हैं। कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा, टैलेंट के पावर हाउस विशाक नायर निभा रहे हैं संजय गांधी का किरदार। संजय गांधी जो इंदिरा गांधी की आत्मा थे। वो शख्स जिन्हें इंदिरा गांधी बहुत प्यार करती थीं और फिर उन्हें खो दिया।

Vishak Nair's first look out from Emergency

6 महीने से ढूंढ रही थीं नया चेहरा

विशाक के जरिए निभाए गए संजय गांधी के किरदार पर कंगना ने कहा कि इंदिरा गांधी की लाइफ में संजय सबसे अहम शख्स में से एक थे। इसके लिए मुझे ऐसा कोई शख्स चाहिए था जो मासूम सा हो और एक वक्त पर चतुर भी। वह समान रूप से सक्षम और समान रूप से भावुक हैं।’ कंगना ने आगे कहा कि संजय अपनी मां का विस्तार रहे हैं। मैं इस किरदार के लिए 06 महीने से ऐसा चेहरा ढूंढ रही थी और फिर मैंने डिसाइड किया विशाक को लॉन्च करने की। मुझे खुशी हैं कि अवनीत के बाद मैं एक नया चेहरा लॉन्च कर रही हूं बड़े पर्दे पर। विशाक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने मलयालम फिल्मों में काम किया हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म हैं और मुझे उम्मीद हैं कि वह संजय का किरदार शानदार निभाएंगे।

इस फिल्म में बाकी के किरदार

बता दें कि कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार करने जा रही हैं। फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े, सैम मानेकशॉ के किरदार में एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन, लेखिका पुपुल जयाकर का रोल महिमा चौधरी और लोकनायक जय प्रकाश नायारण का किरदार एक्टर अनुपम खेर कर रहे हैं।