Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Shahrukh Khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज और पॉपुलर अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वहीं, शाहरुख खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। शाहरुख एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी भी हैं। शाहरुख अपने घर मन्नत पर अक्सर लोगों को इनवाइट करते हैं और उनकी जमकर मेहमाननवाजी भी करते हैं। ऐसा ही शाहरुख ने किया नवप्रीत कौर नाम की एक मॉडल के साथ, जो फेमिना मिस इंडिया की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। शाहरुख ने नवप्रीत को अपने घर मन्नत डिनर पर बुलाया और उनकी जमकर खातिरदारी की।

नवप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज साझा की हैं। इन फोटोज़ में वे शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ नवप्रीत ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है और बताया है कि मन्नत में उनकी किस तरह से खातिरदारी की गई।

नवप्रीत ने लिखा कि मैंने खुद से ये प्रॉमिस किया था कि मैं इसे पोस्ट नहीं करुंगी पर यह याद बहुत कीमती है, जिसे मैं अपने तक सीमित नहीं रख सकती थी। मन्नत में मेरे जीवन इस खास दिन के लिए मैं अपने आपको धन्य महसूस करती हूं। किंग शाहरुख खान ने मेरे लिए अपने हाथों से खुद पिज्जा बनाया”। नवप्रीत ने आगे लिखा कि उनकी फैमिली और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ डायनिंग टेबल पर समय बिताना मेरे लिए काफी सौभाग्शाली रहा। पहले तो मुझे ये एक सपने के समान लगा, लेकिन जिस तरीके से शाहरुख ने मुझे ट्रीट किया वह काफी शानदार रहा। गौरी मैम काफी अच्छी हैं। अबराम मेरा नया प्यारा दोस्त है, आर्यन काफी यंग मैन एंग्री लुक के साथ साथ स्वीटहार्ट है। सुहाना कातिलाना अदाओं में व्यस्त थीं”।

नवप्रीत ने आगे लिखा- शाहरुख मुझे कैब के लिए घर के बाहर तक छोड़ने आए। कैब ड्राइवर ने उन्हें देखकर सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़ा। वाकई ये काफी लाजवाब रहा। मुझे यह यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह सपना है या हक़ीकत है।

किंग खान यानी शाहरुख खान भारत के सबसे लोकप्रिय स्टार्स हैं। देशभर में बादशाह के नाम से जाने वाले शाहरुख के दुनिया भर में फैंस हैं। रोजाना काफी संख्या में फैंस बॉलीवुड के किंग खान का दीदार करने उनके बंगले मन्नत (Mannat) पहुंचते हैं। मुंबई के बांद्रा में स्थित मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता है। इस बंगले में शाहरुख खान काफी दिनों से रह रहे हैं। करोड़ों की कीमत वाले इस बंगले का टूर हम आपको दे रहे हैं।

शाहरुख खान का घर मन्नत लगभग 27,000 स्क्वायर फुट में बना है। इसका नाम विला विएना हुआ करता था। इसके मालिक नरीमन दुबाश थे। शाहरुख का दिल मन्नत पर तब आया था, जब उन्होंने अपनी फिल्म येस बॉस की शूटिंग इस बंगले के सामने की थी। आखिरकार उन्होंने बंगले के मालिक से मिलने का फैसला किया और उनसे घर खरीदने की बात की।

इस बंगले का नाम जन्नत रखा था

You know the value of Shahrukh's vow

किंग खान ने इस बंगले को बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट से साल 2001 में खरीदा था। रिपोर्ट्स के अनुसार तब शाहरुख खान ने इस बंगले को खरीदने के लिए लगभग 13.32 करोड़ रुपये दिए थे। इसके बाद उन्होंने इस बंगले का नाम जन्नत रखा था। साल 2005 में उन्होंने अपने करियर में सफलता मिलने के बाद इस नाम को बदलकर मन्नत रखा था।

वर्ष 2022 में सलमान खान ने बताया था कि शाहरुख का आलीशान घर मन्नत पहले उन्हें ऑफर हुआ था लेकिन अपने पिता सलीम खान के कहने पर उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। एक इंटरव्यू में सलमान खान से पूछा गया था कि शाहरुख की वो कौन-सी एक चीज है, जो वे चाहते हैं उनकी होती।

शाहरुख से पहले सलमान को मिला था मन्नत का ऑफर

You know the value of Shahrukh's vow

इसके जवाब में सलमान ने कहा था कि उनका बंगला, लेकिन मन्नत का ऑफर मेरे पास पहले आया था। जब मैंने अपना करियर बस शुरू ही किया था। मेरे डैड ने तब कहा था इतने बड़े बंगले में अकेले करोगे क्या। मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े बंगले में अकेले क्या करता है तू।

विंटेज और मॉडर्न स्टाइल के इंटीरियर का परफेक्ट मिक्स है मन्नत में

You know the value of Shahrukh's vow

मन्नत असल में साल 1920 के समय में बना ग्रेड 3 हैरिटेज विला है। इसे मॉडर्न इटालियन आर्किटेक्चर और नियो क्लासिकल एलिमेंट्स के साथ बनाया गया है। इसमें विंटेज और मॉडर्न स्टाइल के इंटीरियर का परफेक्ट मिक्स है। छह मंजिलों वाले इस बंगले में 05 कमरे, जिम, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और प्राइवेट मूवी थिएटर भी है।

इंटीरियर को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने किया था डिजाइन 

You know the value of Shahrukh's vow

शाहरुख के मन्नत बंगले को खरीदने के बाद इसके इंटीरियर को उनकी पत्नी गौरी खान ने कैफ फाकी नाम के आर्किटेक्ट और डिजाइनर के साथ मिलकर डिजाइन किया था। इस बंगले में छह मंजिलें हैं। इसके इंटीरियर को पूरा करने में एक दशक का समय लगा था. परिवार की प्राइवसी के लिए गौरी ने मन्नत के टेरेस को खास अंदाज में डिजाइन किया था। यहीं शाहरुख खान को अपने फैंस से मिलने के लिए खड़े होते हैं।

कई बेमिसाल पेंटिंग्स है इस बंगले के अंदर 

Shahrukh and Gauri Khan

मन्नत आलीशान बंगला है ये तो सब जानते हैं लेकिन जो आप नहीं जानते वो ये है कि इस बंगले के अंदर कई बेमिसाल पेंटिंग्स हैं। मार्बल के बने लाइफ साइज राधा कृष्णा हैं। पेरिस से खरीदे गए चार फुट ऊंचे गुलदस्ते हैं और एक जेड पत्थर के बने गणपति की मूर्ति है।

मन्नत में ही शाहरुख खान का ऑफिस भी है। यहां शाहरुख जरूरी मीटिंग्स भी करते हैं। इस ऑफिस में डार्क कैबिनेट, आर्ट पीस और फैमिली फोटोज हैं। इसके साथ ही बंगले में एक अवॉर्ड रूम भी है, जिसमें शाहरुख खान को मिले सभी अवॉर्ड्स रखे हुए हैं। साल 2016 में आर्किटेक्ट राजीव पारेख ने मन्नत को रेनोवेट किया था। आज मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है। वहीं, मन्नत के बाहर लगी नेमप्लेट डायमंड से बनाई गई है। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। मन्नत के अलावा शाहरुख खान के पास दिल्ली और लंदन में भी आलीशान घर हैं।

Deepika Padukone's first look from Shah Rukh Khan's 'PATHAN' revealed

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘PATHAN’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। इसी बीच दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक मोशन पोस्टर साझा किया हैं।

यह पोस्टर फिल्म ‘PATHAN’का हैं, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हैं। इस पोस्टर में दीपिका काफी इंटेंस लुक में दिख रही हैं। उनका ये एक्शन लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस फायर इमोजी के साथ अपनी एक्साइटमेंट भी दिखा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

गौरतलब है कि शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shahid-Meera repeat the real scene filmed on Shahrukh and Kajol

क्या आपको सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का वो आखिरी सीन तो जरूर याद है, जिसमें काजोल ट्रेन के पीछे भागती है और शाहरुख खान हाथ बढ़ाकर उन्हें पकड़ लेते हैं। इस पूरी फिल्म में यह सीन मेन है और इतना आइकॉनिक है कि सभी इस सीन की नकल करने के ख्वाहिशमंद होते हैं। इस सीन को एक बार फिर रीक्रिएट किया है अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी (Shahid-Meera Rajpoot) मीरा राजपूत ने।

शाहिद और मीरा कुछ समय पहले यूरोप टूर पर गए थे, जहां से उन्होंने अपनी कई शानदार फोटोज फैन्स के साथ साझा की थीं। मीना ने इसी ट्रिप की एक थ्रोबैक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। इस फोटो में मीरा और शाहिद ने DDLJ के आइकॉनिक ट्रेन वाले सीन को रीक्रिएट किया है। यह फोटो किसी को भी शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माए गए रियल सीन की याद दिला सकती है। इसके साथ ही मीरा ने ट्रेन के भीतर खींची गई अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।

स्विट्जरलैंड की खींची गई है तस्वीरें

Shahid-Meera repeat the real scene filmed on Shahrukh and Kajol

ये फोटोज स्विट्जरलैंड की है और इसमें शाहिद कपूर कैमरे को पोज देते मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में उन्होंने सनग्लासेज लगा रखे हैं और व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए हैं। तस्वीर में शाहिद ट्रेन पर खड़े हैं और उन्होंने मीरा का हाथ पकड़ रखा है। इस फोटो में पीछे ऐल्प्स पर्वत की झलक भी दिखाई दे रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा कि चिल करने की एक्टिंग, थोड़ा चीज़ी भी।

इस रोमांटिक जोड़ी पर फैन्स ने लुटाया अपना प्यार

शाहिद और मीरा की ये तस्वीर उनके फैंस को खूब भा रही है। कई लोगों ने कहा कि इस तस्वीर ने उन्हें DDLJ के शाहरुख और काजोल की याद दिला दी। वहीं, एक फैन ने करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर ‘जब वी मेट’ का जिक्र करते हुए कमेंट में लिखा, ‘दूसरी तस्वीर मुझे आदित्य और गीत की याद दिलाती है।’ वहीं किसी और ने लिखा कि DDLJ-2 का प्रोमो।’

स्विट्जरलैंड के यादगार पल

Meera Rajpoot

मीरा और शाहिद कुछ दिन पहले अपने बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ स्विटज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। इसके बाद उन्हें लंदन में स्पॉट किया गया था। स्विट्जरलैंड में वक्त बिताने के दौरान उन्होंने बहुत सी खूबसूरत जगहों की सैर की, झीलें देखीं, ट्रेकिंग की और लोकल जगहों को भी एक्सप्लोर किया। उसी दौरान मीरा ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में स्विट्ज़रलैंड के एक होटल में वेजिटेरियन फूड नहीं मिलने की शिकायत भी की थी। हालांकि बाद में होटल मैनेजमेंट ने ये मामला सुलझा लिया था।

Anniversary पर एक-दूसरे को ऐसे किया विश

07 जुलाई को शाहिद और मीरा की शादी की 7वीं सालगिरह थी। इस अवसर पर शाहिद और मीरा दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को बधाई दी। मीरा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा कि 07 डाउन बेबी। हैप्पी एनिवर्सरी, तुमने ये मुश्किल 07 साल बिता लिए। तुम एक सर्वाइवर हो, एक लेजेंड हो।’

दूसरी तरफ, मीरा ने भी शाहिद के साथ वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो दोनों धूप में आराम कर रहे हैं। इसके कैप्शन में मीरा ने लिखा कि मेरी ज़िंदगी का प्यार, हैप्पी 07 बेबी। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं।

शाहिन ने पूरी की थ्रिलर फिल्म की शूटिंग

बात करें शाहिद की फिल्मों की, तो हाल ही में उन्होंने अली अब्बास जफर के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा राज और डीके की ‘फर्जी’ से शाहिद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं। खबरें ये भी हैं कि शाहिद कपूर पहली बार दिनेश विजान के मैडॉक प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म मैडॉक प्रोडक्शन की अब तक की सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी।