Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Shruti Haasan

Kamal Haasan Birthday

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) बीते कई दशकों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं और करीब हर उम्र वर्ग के दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया हैं। कमल हासन आज अपना 68वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। कमल हासन की एक्टिंग और पॉलिटिकल लाइफ तो काफी ओपन रही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत सी चीजें फैंस आज भी नहीं जानते।

शादी और तलाक का सिलसिला

कमल हासन की जिंदगी से अब तक कुल 05 लड़कियां का नाम जुड़ चुका हैं। उनकी पर्सनल लाइफ उतार चढ़ावों भरी रही हैं। कमल ने साल 1978 में वाणी गणपति से शादी की। यह शादी 10 साल चली और फिर 1988 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद कमल एक्ट्रेस सारिका के साथ डेटिंग करने लगे थे। कमल और सारिका ने साल 1988 में शादी कर ली। उनकी 02 बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं। फिर साल 2004 में सारिका से भी उनका तलाक हो गया।

कमल ने एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था और शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हो गया। कुछ दिनों तक उनके रिलेशनशिप की खबरें उड़ीं पर यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। साल 1978 में कमल ने वाणी गणपति से शादी करके सबको हैरान कर दिया।

शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं सारिका

जबकि वाणी के साथ भी कमल का रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला और 10 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। कुछ वक्त बाद कमल हासन का नाम जुड़ा एक्ट्रेस सारिका के साथ। दोनों शादी करते उससे पहले ही सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने श्रुति हासन नाम की बेटी को जन्म दिया। दोनों ने इसके बाद शादी कर ली और उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम दोनों ने अक्षरा हासन रखा। इसके बाद साल 2004 में कमल और सारिका अलग हो गए।

कमल 13 साल तक Live In में रहे थे

कमल हासन लिव इन में रहने के लिए भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। उनका नाम 22 साल छोटी सिमरन बग्गा के साथ जुड़ा था। हालांकि इन खबरों की कभी कोई पुष्टि नहीं हुई और कुछ वक्त बाद सिमरन के किसी और से शादी करने की खबरें आईं। कमल हासन एक्ट्रेस गौतमी के साथ भी 13 साल तक लिव इन में रह चुके हैं।

 

Shruti Hasan

हिंदी और साउथ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता कमल हासन जितने खुद लोगों के चहेते हैं, उनकी बेटियां भी उतनी ही पॉपुलर हैं। बड़ी बेटी श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आज कल किसी प्रोजेक्ट पर वह काम नहीं कर रही, इसके पीछे की वजह उनकी हेल्थ है। हाल ही में श्रुति हासन POCS (पॉॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) और एंडोमेट्रियॉसिस के बारे में खुलासा किया। उनका कहना है कि वह सही डायट और बॉडी को आराम देने से इसे फिर से पहले की तरह स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगा। अपने हार्मोनल डिसऑर्डर को वह इन्हीं दो चीजों को करके ठीक कर सकती है।

क्या है POCS-

पीसीओएस एक तरह का हॉर्मोनल डिसऑर्डर होता है, जिसमें महिला की ओवरी का साइज बड़ा हो जाता है। उसकी बाहरी परत पर छोटी-छोटी सिस्ट हो जाती हैं। इसके कारण महावारी काफी असंतुलित हो जाती है और इनफर्टिलिटी की भी समस्या रहती है। मेल हॉर्मोन (गोनाडोट्रोपिन) बढ़ जाता है। मोटापे और कई बार तो डायबिटीज की भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

श्रुति हासन ने बताई पूरी परेशानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

इंस्टाग्राम पर अपनी इन्हीं समस्याओं के बारे में बात करते हुए 36 साल की श्रुति हासन ने खुद का एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं। साथ ही सबसे खराब हॉर्मोनल इशू के बारे में बात करती दिख रही हैं। इस परेशानी को टफ बताते हुए एक्ट्रेस ने माना है कि यह समस्या महिलाओं में नैचुरल होती है। श्रुति हासन कहती हैं- ‘मेरे साथ वर्कआउट करो। मैं कुछ सबसे खराब हॉर्मोनल इशूज से जूझ रही हूं, वह हैं POCS और एंडोमेट्रियॉसिसॉ। महिलाओं को जानना चाहिए कि इससे लड़ना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि इस दौरान आपकी बॉडी में काफी हॉर्मोनल इम्बैलेंस होता है। ब्लोटिंग की समस्या बनी रहती हैं और मेटाबॉलिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं पर मैं कहना चाहती हूं कि इसे एक फाइट की तरह देखने की जगह मैंने इसे अपनाया है। इसे बॉडी में एक नैचुरल मूवमेंट की तरह लिया है। मैं सही डायट ले रही हूं, अच्छी तरह सो रही हूं और वर्कआउट एन्जॉय कर रही हूं।’

श्रुति हासन जल्द ही प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं

एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी फिल्म ‘Premam’, ‘Race Gurram’, ‘Vakeel Saab’ के लिए जानी जाती हैं। इन सभी फिल्मों में श्रुति हासन ने तब काम किया जब वह पीसीओएस और एंडोमेट्रियॉसिस से जूझ रही थीं। दोनों ही समस्याओं के कारण उन्होंने अपने काम पर इसका असर नहीं डलने दिया। श्रुति हासन कहती हैं कि मेरी बॉडी भले ही परफेक्ट न हो पर मेरा दिल है। खुद को फिट रखने की कोशिश कर रही हूं, खुश हूं और उन हैप्पी हॉर्मोन्स को फ्लो होने दे रही हूं। मुझे पता है कि मैं इसमें काफी बढ़ा-चढ़ाकर बोलने की कोशिश कर रही हूं पर मैं अपनी इस जर्नी को अपनाती हूं और चुनौतियों को भी। मैं खुद को इन चीजों से डिफाइन नहीं करना चाहती हूं। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन जल्द ही प्रभास के साथ डायरेक्टर प्रशांथ नील की अंडरवर्ल्ड एक्शन थ्रिलर ‘Salaar’ में नजर आने वाली हैं।