Categories Entertainment Others बॉक्स ऑफिस पर ‘Liger’ की हालत खराब, कहानी के तौर पर भी काफी कमजोर फिल्म साबित हुई by Sadaf Mirza Posted on August 27, 2022 September 2, 2022 मुंबई: पुरी जगन्नाध के निर्देशन में बनी Liger रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में इंटरनेशनल फाइटर माइक टाइसन ने भी कैमियो रोल प्ले किया हैं।