Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Viral Video

Bollywood's song 'Kala Chashma' boom in Japan

इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया की मदद से कब कौन रातों-रात स्टार बन जाए कह नहीं सकते। कई लोग बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। बॉलीवुड के गानों को सुनते ही देश ही नहीं, बल्कि विदेशियों को भी झूमते-नाचते देखा जा सकता है। इसका अनुमान हाल ही में वायरल हुए जापान के VIDEO को देखकर समझा जा सकता है, जिसमें जापानी लड़कियों के एक ग्रुप को बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार-बार देखो’ के गाने काला चश्मा पर थिरकते देखा जा सकता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का फेमस सॉन्ग काला चश्मा पर आए दिन लोग लोग रील्स बनाते दिख जाते हैं। यह गाना ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी लोगों को नाचने पर मजबूर कर रहा है। लड़कियों के इस डांस को देखकर आप भी थिरकने को विवश हो जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियों के एक ग्रुप को बड़े ही स्वैग के साथ डांस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को इस पर प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे वीडियो को एक बार जरूर देखें-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Quick Style (@thequickstyle)

यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘thequickstyle’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में सभी लड़कियां एक ही हेयर स्टाइल के साथ-साथ एक ही रंग की ट्यूनिक में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर अब तक 253 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 253,377 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो को देख यूजर्स लाजवाब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कैप्शन में लिखा कि ‘दुनियाभर में ये ट्रेंड कभी खत्म नहीं होना चाहता’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो ‘thequickstyle’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में सभी लड़कियां एक ही हेयर स्टाइल के साथ-साथ एक ही कलर की ट्यूनिक में जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर अब तक 253k व्यूज आ चुके हैं. वहीं 253,377 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘दुनियाभर में ये ट्रेंड कभी खत्म नहीं होना चाहता!’।

Katy Perry

अमेरिकी की लोकप्रिय पॉप सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) को उनके कपड़ों ने उस वक्त धोखा दे दिया, जब वो लाइव शो के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, तभी उनकी पैंट पीछे से फट गई। सिंगर कैटी के साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर उनके फैंस काफी हैरान दिख आ रहे हैं। फैंस को बीती रात शो की वीडियो क्लिप मिली, जिससे अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी के साथ हुए हादसे का खुलासा हुआ।

अमेरिकन आइडल के शो में हुआ हादसा पॉप सिंगर कैटी पेरी के आवाज के दीवाने सिर्फ हॉलीवुड में नहीं बल्कि समूचे विश्व में हैं। कैटी की पूरे वर्ल्ड में तगड़ी फैन फोलोइंग हैं पर हाल ही में इस मशहूर हस्ती को वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार उस वक्त होना पड़ा, जब वो अमेरिकन आइडल में लाइव शो के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, तभी गाने गाते हुए मेजर Upps मोमेंट का श‍िकार हो गईं।

परफॉर्मेंस के बीच फट गई लेदर पैंट दरअसल, अमेर‍िकन आइडल शो में पहले बिना सोचे अपनी परफॉर्मेंस के दौरान कैटी को भरी महफिल में शर्मिंदगी उठानी पड़ी। परफॉर्मेंस के बीच उनकी लेदर पैंट पीछे से फट गई। ऐसे में वहां मौजूद ऑडियंस काफी हैरान नजर आयीं। 37 वर्षीय पॉप स्टार ऑरेन्ज लैदर की पैंट पहने हुईं थी, वहीं उसके ऊपर उन्होंने एनिमल प्रिंट टॉप कैरी किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

जैसे ही कैटी नीचे की ओर डांस के दौरान बैठीं और… बता दें कि कैटी अपने साथी जजों 75 वर्षीय लियोनेल रिची और 45 वर्षीय ल्यूक ब्रायन के साथ अपने 2010 के हिट गाने ‘टीनेज ड्रीम’ परफॉर्म कर रही थी। इसी दौरान जैसे ही कैटी पीछे की तरफ झुकीं तो स्टेज पर सभी के सामने उनकी फैंट फट गई। यह घटना अमेर‍िकन आइडल के सोमवार के एप‍िसोड में हुई थी। हालांकि एक बार तो लगा शो खत्म होने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

टेप चिपकाकर पूरी की परफॉर्मेंस, देखें वीडियो हालांकि जैसे ही उनकी पैंट फटी परफॉर्मेंस रुक गया। इसके बाद कैटी ने क्रू मेंबर्स से मदद मांगी, जिन्होंने उनको टेप लाकर दिया, जिससे कैटी ने अपनी फटी हुई पैंट को चिपकाया और अपने गाने को पूरा किया। कैटी ने इसका वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है। बता दें कि एंटरटेनर साल 2017 से अमेरिकन आइडल की आधिकारिक जज है।