Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: नेलपेंट

You will be surprised to see that nail paint is useful for removing nail paint.

आज पार्टी में जाना है, तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है तभी आपकी नजर आपके नाखूनों पर लगी उस पुरानी नेल पेंट (Nail Paint) पर पड़ती है जो आधी उतर चुकी है और आधी डल हो चुकी है। तभी आप यह सोचकर अपनी अलमारी खंगालती हैं कि नेल पेंट रिमूवर से आप झटपट यह पुरानी नेल पेंट रिमूव कर देंगी। लेकिन यह क्या ? आप की नेल पेंट रिमूवर की बोतल तो खाली पड़ी है.. क्यों हुआ है ना बहुत बार आपके साथ भी ऐसा जिसके बाद आप परेशान होती हैं क्योंकि कई बार उसी समय नया नेल पेंट रिमूवर खरीदने का आपके पास समय नहीं होता और ना ही घर से निकलने का वह सही समय होता हैं। तो ऐसे में आप क्या आप क्या करेंगे ?

तो चलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताती हूं जिससे झटपट आप अपनी इस परेशानी को दूर कर पाए।

हालांकि, हम सब जानते हैं कि नेलपेंट को रिमूव करने का सबसे अच्छा और सहज तरीका नेल पेंट रिमूवर की मदद से नेल पेंट को रिमूव करना होता है पर बहुत सारी परिस्थितियों में हम नेल पेंट रिमूवर को अपने आसपास नहीं पाते हैं, उस समय हमें कोई भी तरीका अपनाना अच्छा लगता है बजाय उस पुरानी नेल पेंट के साथ पार्टी में जाना।

तो ज्यादा समय ना लेते हुए चलिए अब हम उन तरीकों के बारे में बात करते हैं जिन्हें अपनाकर आप झटपट इस परेशानी से निजात पा सकती हैं:

1. अल्कोहल: जी हां, आपको जानकर होगी कि अल्कोहल आपकी इस परेशानी का सीधा सा उपाय है।
आपको करना क्या है? आपको थोड़ी से मात्रा में को अल्कोहल को कॉटन बॉल पर लेना है और धीरे-धीरे इसे अपने नाखूनों पर रगड़ना है। कुछ देर बाद आप देखेंगे कि आपकी नेलपेंट पूरी तरह से हट चुकी है।

2. सिरका: सिरका जो आसानी से हम सब के रसोई घर में मिल जाता है, वो आसानी से आपकी नेल पेंट को रिमूव कर देगा।
आपको करना क्या है- आप कुछ मात्रा में सिरका लीजिए उसके साथ नींबू की कुछ बूंदें मिक्स कीजिए। अब इसे अपने नाखूनों पर अप्लाई करते हुए धीरे-धीरे रब करें।

3. गर्म पानी: जी हां, आपको बहुत अटपटा लग रहा होगा कि कैसे गरम पानी नेल पेंट को रिमूव कर सकता है। लेकिन यह सच है कि गर्म पानी से आप अपनी इस समस्या को झटपट सुलझा सकती है।
आपको करना क्या है- थोड़ा गर्म पानी लीजिए और इसमें कुछ बूंदें नींबू और एक चमच सर्फ की डाल दीजिए। अब अपने हाथो को उसमे डूबो दीजिए 15 मिनट के लिए। उसके बाद धीरे धीरे अपने नाखूनों को कॉटन बॉल की मदद से रब कीजिए आपकी पुरानी नेल पेंट रिमूव हो जायेगी।

4. टूथपेस्ट: आप अपने बाथरूम में जाकर भी इस मुसीबत का हल ढूंढ सकती है।
आपको करना क्या है: थोड़ी सी टूथपेस्ट अपने नाखूनों पर अप्लाई करे और धीरे धीरे रब करे कुछ ही देर में आपके नाखून बिलकुल साफ हो जायेंगे।

5. नेल पेंट: जी हां, हैरानी हुई होगी आपको ये देख कर कि नेल पेंट को रिमूव करने के लिए नेल पेंट कैसे काम आ सकती है। लेकिन यह सच है।
आपको करना क्या है: आपको अपनी कोई भी नेल पेंट लेनी है और उसे एक एक करके नेल्स पर लगाना है और उस वक्त कॉटन से साफ कर देना है। आप पाएंगे की आपकी नेल पेंट बहुत ही आसानी से रिमूव हो चुकी है।